100 मी गहरी खाई में गिरी स्कूल बस- 7 लोगों की मौत- दो दर्जन घायल

100 मी गहरी खाई में गिरी स्कूल बस- 7 लोगों की मौत- दो दर्जन घायल

देहरादून। बच्चों को नैनीताल घूमाने आई स्कूल बस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए दो दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार की देर रात हुए हादसे में बच्चों को लेकर घूमाने आई स्कूल बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

आसपास के इलाके में रहने वाले लोग पुलिस को सूचना देने के बाद भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें भी मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए बस के साथ खाई में गिरे लोगों को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया।


जिनमें साथ लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में जख्मी हुए दो दर्जन लोगों को हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों में स्कूल की 5 महिला स्टाफ एवं एक बच्चा भी शामिल है।

कालाढूंगी रोड पर नलिनी के पास हुए हादसे का शिकार हुई बस में सवार होकर हरियाणा के हिसार के शाहपुर गांव में स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल के 34 लोग नैनीताल घूमने के लिए आए थे, जो रविवार की देर रात वापस घर लौट रहे थे।

epmty
epmty
Top