रोडवेज विभाग में लाखों का घोटाला- धरती निगल गई 6 लाख के टिकट

लखनऊ। आर्थिक जर्जरता की मार झेल रहे रोडवेज विभाग को उसके ही कर्मचारी और अफसर भीतर ही भीतर खोखला करने में लगे हुए हैं। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के विभाग से जुड़े यूपी बस सडक परिवहन निगम में लाखों रुपए का घोटाला हो गया है। रोडवेज के 6 लाख रूपये के बस टिकट घोटाले में तीन आरोपी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के इस बडे मामले का खुलासा होने पर अब चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल अवध डिपो के एआरएम सत्यनारायण चौधरी जिस समय रोडवेज बसों के लोड फैक्टर की समीक्षा कर रहे थे तो उस दौरान टिकटों की बिक्री कम होने की बात सामने आई थी। एआरएम ने जब टिकट जारी करने वाले रजिस्टर की जांच पड़ताल शुरू कराई तो उसमें 6 लाख रुपए के टिकटों की 10 गडिड़यां गायब होने की बात सामने आई।
तकरीबन 6 लाख रुपए की कीमत के टिकट गायब होने के मामले की जानकारी सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी द्वारा दो बस कंडक्टर तथा एक लिपिक पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए तीनों को निलंबित कर दिया गया है बैग कक्ष इंचार्ज मधु श्रीवास्तव को नोटिस देकर टिकट गायब होने की बाबत जवाब मांगा गया है।