सतीमठ पर मिला दूसरे समुदाय का कब्जा- SDM ने बुलडोजर से तुड़वाया
संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान भडकी हिंसा के बाद से लगातार एक्शन ले रहे प्रशासन में मियां सराय क्षेत्र में सतीमठ की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर की सहायता से मुक्त करा दिया है।
संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय में एसडीएम वंदना मिश्रा की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सतीमठ की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर की सहायता से हटवा दिया है।
दूसरे समुदाय के लोगों ने सती मठ की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां जमीन का भराव कर बाउंड्री करा दी थी।
इसकी शिकायत किए जाने पर एसडीएम वंदना मिश्रा मंगलवार को बुलडोजर को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी वहां कराई गई पैमाइश में सतीमठ की 80 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हुआ मिला।
एसडीएम ने कब्जा की गई जमीन पर की गई चार दिवारी को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिया है। एसडीएम का कहना है कि जिन लोगों ने सती मठ की जमीन पर कब्जा कर रखा था उनके खिलाफ भू माफिया के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।