सरपंच की निर्मम हत्या- सीएम ने इस्तीफा लेकर मंत्री को किया पैदल

सरपंच की निर्मम हत्या- सीएम ने इस्तीफा लेकर मंत्री को किया पैदल

नागपुर। सरपंच की निर्मम हत्या को लेकर महायुति सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति नागरिक आपूर्ति मंत्री को इस्तीफा लेकर पैदल कर दिया है। मुख्यमंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर के बीच हुई बैठक के बाद लिए गए फैसले के अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री को सरकार से बाहर किया गया है।

मंगलवार को महाराष्ट्र के बीड जनपद के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख की दिसंबर महीने में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास को लेकर अगवा करने के बाद उनकी हत्या करने के मामले में महायुति सरकार पर लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा ले लिया है।

राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं एनसीपी प्रमुख अजीत पवार के बीच सोमवार की रात हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री की ओर से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से इस्तीफा लेने का फैसला किया गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानमंडल परिसर में बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि आज महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से मुझे इस्तीफा सौंप दिया है और मैंने इस स्थिति को स्वीकार करते हुए अगली कार्रवाई के लिए उसे राज्यपाल के पास भेज दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीड़ जनपद के मनजोग गांव के सरपंच देशमुख को दिसंबर महीने में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को सफल करने के प्रयास को लेकर अगवा कर लिया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीकि कराड समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को वांटेड डिक्लेयर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top