गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी व स्वास्थ्य सेवा में सुधार को लेकर सपाई सड़क पर
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने और लचर हो रही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया। पार्टी दफ्तर से नारेबाजी करते हुए निकले सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और अधिकारियों को अपना मांग पत्र सौेंपा।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी की अध्यक्षता एवं महासचिव गोल्डी अहलावत के संचालन में बुलाई गई मासिक बैठक में विभिन्न समस्याओं व पार्टी संगठन को लेकर चर्चा करने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के महावीर चौक दफ्तर से प्रकाश चौक होते हुए जिला मुख्यालय कचहरी तक सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और वहां जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के नाम सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि सभी शुगर मिल चलने के बाद भी किसानों के प्रति संवेदनहीन भाजपा सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नही किया गया है। समाजवादी पार्टी ने गन्ना मूल्य 450 रूपये कुंतल करने की मांग व बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द की मांग की।
समाजवादी पार्टी द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी की गई, लेकिन अब बुखार, डेंगू, मलेरिया के फैलने पर सरकारी अस्पतालों में भर्ती इलाज जांच के नाम पर अस्पतालों की अव्यवस्था की पोल खुल गई है। जिसके कारण मरीज को प्राइवेट डॉक्टरों की शरण में महंगी भर्ती, जांच दवाई तथा प्लाज्मा जंबो पैक महंगे दामों में लेना पड़ रहा है। जिस पर सरकार का कोई अंकुश दिखाई नहीं दिया है।
समाजवादी पार्टी द्वारा सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली, फ्री जांच, दवाई तथा प्लाज्मा जंबो पैक की मांग के साथ प्राइवेट डॉक्टर की महंगी जांच और दवाई के नाम पर मनमानी पर निगरानी कमेटी की मांग की गई।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नीटू, अमलेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, शमशेर मलिक, रोहन त्यागी पवन बंसल, सुरेश प्रजापति, वरिष्ठ सपा नेता वसी अंसारी एडवोकेट, हाजी इमरान सिद्दीकी, बालमुकुंद ग्रेड, पूर्व चेयरमैन ओमपाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, सतबीर त्यागी, अकरम खान, इस्तखार चौधरी, इमरोज पायलट, सपा नेता इकबाल अहमद, यशपाल सिंह, इकराम, प्रधान, रमेश चंद शर्मा, हारून अली सिद्दीकी, हाजी गुफरान तेवड़ा, पवन पाल, सुमित पवार बारी, वसीम राणा, रामपाल सिंह पाल, सरदार तरनजीत सिंह, किसान शकील त्यागी, डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, मेहरबान चौधरी तावली, इमरान खान एडवोकेट, इरफान टेंपो, काजी दानिश एडवोकेट, वसीम कुरेशी, मीर हसन, श्याम सुंदर, श्रवण त्यागी, हबीब राणा, संदीप डबास एडवोकेट,अनेश कुमार, फिरोज अख्तर पप्पू, अब्बास अली, नदीम राणा मुखिया, सुशील गुर्जर, नदीम मलिक, हुसैन राणा, नावेद रंगरेज, मोहम्मद मेहंदी, सईदुजम्मा, अरविंद त्यागी,श्रवण त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।