प्रत्याशी को तीन मिनट भी नहीं दे पाये संजय सिंह कैसे वो बनेंगे MLA

प्रत्याशी को तीन मिनट भी नहीं दे पाये संजय सिंह कैसे वो बनेंगे MLA

बागपत। उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद बागपत में पार्टी के संभावित उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुश्किल से दो मिनट बोल कर चले गये जिसके बाद सभा में चर्चा का विषय था जब आप नेता अपने प्रत्याशी के लिये ही समय नहीं निकाल सकते तो जनता का ध्यान यह पार्टी कैसे रखेगी।

आप यूपी विधानसभा चुनाव के लिये अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है और प्रत्याशियो के समर्थन में रैली निकाली जा रही है। बागपत विधान सभा से नवीन गुर्जर को पार्टी ने टिकट देने का फैसला किया है जिसके समर्थन में लोनी से चलकर आम आदमी पार्टी की रैली सोमवार को बागपत नगर के एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। रैली से निकलकर सांसद संजय सिंह मंच पर पहुंचे और नवीन गुर्जर के समर्थन में पार्टी को वोट देने के लिए कहते हुए दो मिनट में मंच से निकल गये।

बाद में उन्होने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर अनेक आरोप लगाये और कहा कि सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में बिजली पानी फ्री कर देगी। किसानों के कर्ज माफ होंगे, लेकिन कार्यकम में पहुंचे लोगों ने सांसद संजय सिंह के व्यवहार को लेकर ही सवाल खडे कर दिये। जिस पार्टी के वरिष्ट नेताओं को अपने प्रत्याशी और बागपत की जनता के लिए समय नहीं, वह कैसे यहां पर विकास कर पाएंगे। आप प्रत्याशी नवीन गुर्जर से जब यह सवाल किया गया तो उनका कहना था कि प्रदेश भर में संजय सिंह का कार्यक्रम है इसलिए उनके पास समय की कमी थी। उन्होंने कहा कि हम बागपत के विकास के मुद्दो को लेकर चुनाव लड़ने जा रहे है।

सं प्रदीप

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top