संदूक ने भी लिया बारिश का मजा- सड़क पर भरे पानी में की तैराकी

मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही शुरू हुई बारिश ने जब जोर पकड़ा तो झमाझम बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी जैसे हालात पैदा कर दिए। बच्चों ने जहां बारिश के पानी में इधर से उधर दौड़ लगाते हुए बरसात का मजा लिया, वही कबाडी की दुकान में रखा संदूक भी बारिश का पानी मजा लेने से खुद को नहीं रोक सका और वह दुकान तक भरे पानी में दुकान से बाहर निकलकर सडक पर भरे तैराकी करने लगा।
दरअसल शनिवार को मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय पर हुई मूसलाधार बारिश ने थोड़ी ही देर में चारों ओर पानी ही पानी जैसे हालात उत्पन्न करके रख दिए। शहर की तकरीबन सभी सड़कें नालों की समुचित साफ सफाई नहीं होने की वजह से जलाशय में तब्दील हो गई।

शहर के खालापार स्थित शहीद चौक पर शहीद स्मारक पार्क के पास कबाड़ी द्वारा बेचने के लिए रखा गया संदूक सडक पर लबालब भरे पानी में खुद के तैरने का लालच नहीं छोड़ सका। सडक पर भरे पानी को देखकर पूरी तरह से मस्ती में सराबोर हुए संदूक ने अपने इरादों को अंजाम देते हुए सड़क पर भरे पानी में जमकर तैराकी की।
इस मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब तेजी के साथ इधर से उधर शेयर किया जा रहा है। वीडियो को देखकर शहरवासी नगर पालिका परिषद को सलाह दे रहे हैं कि वह कागजों में कराई जाने वाली नालों की सफाई का इरादा छोड़कर शहर की सड़कों पर नाव एवं बोट की व्यवस्था करा दे। जिससे लोग उनमें बैठकर इधर से उधर आ जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका की ओर से हर साल नालों की तली झाड़ सफाई कराने के दावे किए जाते हैं। लेकिन शहर से बाहर के ऐसे इलाके जिनसे होकर शहर के नाले एवं नालियों का पानी नगर से बाहर जाता है, उनकी सफाई की ओर किसी भी अफसर या पालिका चेयरमैन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके चलते शहर का पानी बाहर नहीं जाने की वजह से नगर में जलभराव के हालात हो जाते हैं।