ASI पर टूटा रेत माफियाओं का कहर- ट्रैक्टर से कुचलकर किया मर्डर

ASI पर टूटा रेत माफियाओं का कहर- ट्रैक्टर से कुचलकर किया मर्डर

शहडोल। रेत माफियाओं ने अपनी दबंगता का खुला प्रदर्शन करते हुए एक पुलिसकर्मी को मौत का निवाला बना दिया है। रेत खनन की सूचना पर पहुंचे पुलिस के एएसआई को रेत माफिया उन्हें ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महक में में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फिलहाल मृतक एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहडोल जनपद के ब्यौहारी थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद बागरी अपने दो अन्य सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ गाड़ी में सवार होकर फरार चल रहे वारंटी को पकड़ने के लिए जा रहे थे। रास्ते में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बडौली हेलीपैड के पास अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर उन्हें आता हुआ दिखाई दिया।

अपनी गाड़ी से उतरकर सहायक उप निरीक्षक ने ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने भागने के प्रयास में रास्ता रोक कर खड़े एएसआई के ऊपर ही अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। दरोगा को कुचलने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

साथ में मौजूद एएसआई गया प्रसाद कनौजिया एवं आरक्षी संजय ने मामले की जानकारी तुरंत थाना और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जब तक थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा उसे समय तक एएसआई की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही शहडोल के एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रात में ही दौड़ धूप करते हुए एएसआई का मर्डर करके फरार हुए ट्रैक्टर चालक को कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जनपद के रहने वाले एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि शहडोल जनपद में सक्रिय रेत माफियाओं द्वारा पिछले दिनों एक पटवारी की हत्या कर दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top