संपूर्ण समाधान दिवस- कार्य में कोताही बरतने पर लेखपाल निलंबित

संपूर्ण समाधान दिवस- कार्य में कोताही बरतने पर लेखपाल निलंबित

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपार रानी में संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर चकबंदी लेखपाल को निलंबित करने के साथ भाटपाररानी के बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा एक प्रधानाध्यपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि समाधान दिवस में ग्राम मधउर निवासी बृजनन्दन ने जिलाधिकारी को अपने शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने चकबंदी लेखपाल अमरनाथ गुप्ता से कई बार नियमानुसार इंतखाप की दरख़्वास्त दी लेकिन लेखपाल दौड़ाते रहे। मामले की तुरंत जांच कराने के बाद आरोप सही पाये जाने पर डीएम ने चकबंदी लेखपाल अमरनाथ गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। साथ ही बृजनन्दन को हस्ताक्षरित इंतखाप उपलब्ध कराया गया।

इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय पिपरा दक्षिण पट्टी के प्रधानाध्यापक रामेंद्र कुमार गौतम द्वारा ग्राम प्रधान से धोखे से हस्ताक्षर कराकर मध्याह्न भोजन निधि से एक लाख रुपये अतिरिक्त धन का आहरण कर लिया गया। ग्राम प्रधान के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने बीएसए को संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कारवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

इसी तरह ग्राम करौदा निवासी संतोष कुमार सिंह ने चकमार्ग पर अतिक्रमण से जुड़े प्रकरण के संबन्ध में प्रार्थनापत्र दिया। प्रकरण के निस्तारण के संबन्ध में डीएम ने बीडीओ भाटपाररानी को पूर्व में भी निर्देशित किया था। किंतु, बीडीओ द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई न करने तथा इसके संबन्ध में उच्चाधिकारियों को सूचित न करने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और बीडीओ भाटपाररानी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top