संभल हिंसा- लोगों को था इंतजार- कोर्ट में पेश नहीं हुई सर्वे रिपोर्ट

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद को लेकर किए गए सर्वे की रिपोर्ट अदालत को नहीं सौंपी जा सकी है। एडवोकेट कमिश्नर ने कहा है कि रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाने की वजह से अदालत में पेश नहीं की जा सकी है। इस मामले को लेकर अब अगले साल की 8 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।
शुक्रवार को शहर की शाही जामा मस्जिद के एडवोकेट कमिश्नर द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं की जा सकी है। मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट अदालत को नहीं सौंपी गई है।
सर्वे रिपोर्ट अदालत को नहीं सौंपें जाने को लेकर एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा है कि रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा होने की वजह से अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है।
अदालत ने अब इस मामले को लेकर की जाने वाली सुनवाई के लिए अगले साल की 8 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।
उधर जुम्मे की नमाज को देखते हुए पूरे संभल शहर में फोर्स की संख्या में बढ़ोतरी की गई है और संवेदनशील स्थानों की बेरिकेडिंग करते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने कहा है कि बाहरी ताकतें यहां पर नहीं घुस पाए, इस पर हम लगातार नजर रख रहे हैं।