शिव बारात में समाजवादी पार्टी के गाने ने कराया बवाल- एक गंभीर

शिव बारात में समाजवादी पार्टी के गाने ने कराया बवाल- एक गंभीर

चंदौली। महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही भगवान शिव की बारात में समाजवादी पार्टी का गाना बजाने से रोकने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। समाजवादी पार्टी के साथ अन्य फूहड़ गाने बजाकर डीजे पर नाच रहे युवकों ने 3 लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिनमें से एक को गंभीर हालत के चलते ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मारपीट करके फरार हुए हुड़दंगियों की तलाश में दबिश दे रही है।

महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में शनिवार की देर शाम निकाली जा रही शिव बारात में शामिल लोगों द्वारा समाजवादी पार्टी के अलावा कुछ अन्य फूहड़ गाने बजाए जा रहे थे और डीजे पर डांस हो रहा था। तेनवट गांव के रहने वाले देवाशीष पांडे को शिव बारात में फूहड़ गाने अच्छे नहीं लगे, उसने गाना बदलने के लिए कह दिया। बस इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

बात आगे बढ़ी तो शिव बारात में नशे में धुत होकर नृत्य कर रहे लोगों ने देवाशीष पांडे समेत अन्य लोगों की पिटाई कर दी। इस दौरान शिव बारात का एक वीडियो भी रविवार को सामने आया है, जिसमें भारी भीड़ दिखाई दे रही है और समाजवादी पार्टी के गाने पर शिव बारात में शामिल लोग जमकर डांस कर रहे हैं।

मारपीट होती देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव करते हुए सभी लोगों को अलग किया। घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने देवाशीष पांडे को गंभीर हालत के चलते वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए उन लोगों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है। इसके लिए 5 टीमों का गठन किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top