बेख़ौफ़ चोर की चौकी पुलिस को सलामी- दुकान का शटर तोड़ लाखों किये चोरी

बेख़ौफ़ चोर की चौकी पुलिस को सलामी- दुकान का शटर तोड़ लाखों किये चोरी

बस्ती। चौकी पुलिस को सलामी देते हुए चोर ने चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी तकरीबन 1 लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली और आराम के साथ फरार हो गया। हालांकि चोर की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौकी के पास दुकान करने वाले राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह 28 नवंबर की रात अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था।

देर रात किसी समय दुकान में घुसे चोर ने शटर का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर गल्ले में रखी एक लाख रुपए की नगदी को लेकर फरार हो गया।

पीड़ित दुकानदार के मुताबिक चोरी की यह घटना दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को बदमाश की पहचान करने में मदद मिल सकती है।

चोरी की यह घटना रौता पुलिस चौकी के पास उस स्थान पर हुई है जहां से दुकान चंद कदम की दूरी पर है। चोरी की इस घटना को लेकर अब लोग पुलिस की सजगता पर सवाल उठा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top