उपचुनाव के लिए टपकने लगी लार- बीजेपी, रालोद एआईएमआईएम से इनके नाम

उपचुनाव के लिए टपकने लगी लार- बीजेपी, रालोद एआईएमआईएम से इनके नाम

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए उपचुनाव के कार्यक्रम के बाद टिकट पाने वालों ने गणेश परिक्रमा शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी और रालोद के अलावा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन की ओर से दावेदारों ने अपने नाम हवा में उछलवाने शुरू कर दिए हैं।

मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम डिक्लेअर करने के बाद राजनैतिक हलकों में गर्माहट आ गई है। कार्तिक मास के पश्चात वातावरण में बढ़ रहे सर्द माहौल को उपचुनाव के ऐलान ने अब गर्म कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी और रालोद की ओर से किस उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा, इस बाबत राजनीति के जानकारों ने अपने-अपने तीर हवा में चलाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी से सजा के चलते विधायकी से बेदखल किए गए एमएलए विक्रम सैनी के परिवार से किसी को चुनाव मैदान में उतारे जाने के कयासों के बीच हाल ही में पिछले दिनों किसान आंदोलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन का परित्याग करते हुए किसान नेता से बीजेपी नेता बने राजू अहलावत को भी राजनीति के जानकारों ने खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट का दावेदार बताना शुरू कर दिया है।

उधर राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अभी केवल एक नाम अभिषेक गुर्जर का टिकट के लिए राजनीतिक हलकों में चल रहा है। वैसे तो पिछले दिनों ही खतौली विधानसभा सीट पर चुनाव हारे राजपाल सैनी भी अपना नाम उछलवा रहे है, परंतु उनकी दावेदारी को लोग हल्के में ले रहे है।

इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से सोशल मीडिया पर मौलाना इमरान हाशमी का नाम उछाला जा रहा है। हालांकि किसी भी राजनीतिक दल की ओर से अभी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। परंतु राजनीतिक मसलों पर गुफ्तगू करने में मस्गूल रहने वाले लोग हर पार्टी के दावेदारों के नाम गिनाने में लगे हुए है।

इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने खतौली विधानसभा सीट के विभिन्न गांवों एवं शहरों में रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित कर इस बात को साफ कर दिया है कि वह खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव को कतई हल्के में नही लेने जा रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top