ओवर रेटिंग का विरोध कर रहे युवक की सेल्समैन ने की जमकर ठुकाई

ओवर रेटिंग का विरोध कर रहे युवक की सेल्समैन ने की जमकर ठुकाई

फर्रुखाबाद। चोरी और सीनाजोरी दिखाते हुए ओवर रेटिंग के साथ दारू बेचने वाले ठेके के सेल्समैन ने ओवर रेटिंग का विरोध करने वाले युवक की जमकर ठुकाई कर दी। इस मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने सेल्समैन की करतूत को लेकर थाने पर तहरीर दी है।

दरअसल अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला एक युवक गांव में खुले ठेके पर दारू लेने के लिए पहुंचा था। युवक ने सेल्समैन को ₹100 दिए थे। सेल्समेन ने ₹10 वापस देते हुए उसे ₹90 का क्वार्टर दे दिया।

युवक ने जब ओवर रेटिंग का विरोध किया तो सेल्समैन ने गाली गलौज करते हुए पीड़ित के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने ओवर रेटिंग के मामले को लेकर सेल्समैन द्वारा की गई युवक की ठुकाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामला वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि समूचे उत्तर प्रदेश में इस समय सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दारू के दाम वसूले जाने की शिकायत लगातार मिल रही है।

मामलों पर लीपा पोती करते हुए आबकारी विभाग ओवर रेटिंग की बात से इनकार कर देता है, लेकिन ओवरराइटिंग के मामलों को लेकर लगातार मारपीट होती रहती है। जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश में दारू को ओवर रेटिंग करके बेचे जाने का सिलसिला बहुजन समाज पार्टी के मायावती सरकार में शुरू हुआ था। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी देसी अंग्रेजी के दारू ठेके शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा सौंप दिए गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top