एमएफए-टेक्सटाइल डिजाइनिंग में साक्षी सिंहवाल को मिला कुलपति स्वर्ण पदक

एमएफए-टेक्सटाइल डिजाइनिंग में साक्षी सिंहवाल को मिला कुलपति स्वर्ण पदक

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज की छात्रा साक्षी सिंहवाल को एमएफए टैक्सटाइल डिजाइनिंग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में टॉपर बनने पर कुलपति स्वर्ण पदक से 32 वें दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र सहित विभूषित किया गया।




यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलपति एनके तनेजा व प्रति उपकुलपति वाई विमला ने प्रदान किया। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल रूप से पदक प्राप्त सभी विजेताओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एवं एम एन पटेल पूर्व कुलपति गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद ने भी विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई ।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार वर्मा की सुपुत्री ने बीएफए फैशन डिजाइनिंग में भी कुलपति स्वर्ण पदक हासिल किया था। साक्षी सिंहवाल अपनी गौरवमई उपलब्धि का श्रेय श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान व विभाग अध्यक्ष रूपल मलिक सहित समस्त गुरुजनों एवं अभिभावकगण को देती है। साक्षी सिंहवाल वर्तमान में अपने क्षेत्र फैशन डिजाइनिंग में व्यक्तिगत तौर पर संलग्न है तथा टैक्सटाइल व फैशन डिजाइनिंग के अतिरिक्त साक्षी की रूचि हेंडीक्राफ्ट, कुकिंग व स्पोर्ट्स आदि में भी है।





Next Story
epmty
epmty
Top