यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ संतो ने खोला मोर्चा- दिया यह अल्टीमेट

यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ संतो ने खोला मोर्चा- दिया यह अल्टीमेट

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने से खफा हुए साधु संत धरने पर बैठ गए हैं। संतों का आरोप है कि हाईकोर्ट की ओर से दिए गए स्टे के बावजूद सिंचाई विभाग की ओर से जानबूझकर अतिक्रमण के नाम पर अखाड़ों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को धर्म नगरी हरिद्वार के बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर हाई कोर्ट के स्टे के बावजूद जानबूझकर अतिक्रमण के नाम पर अखाड़ों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया है। सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए साधु संत अब धरने पर बैठ गए हैं। संतों का कहना है कि यदि आगामी 15 फरवरी तक बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किए गए निर्माण को पहले जैसी हालत में नहीं किया गया तो सिंचाई विभाग इसका जवाब हाईकोर्ट में देने को तैयार रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top