VIP घाट पर नाविकों की दबंगई- पुलिसकर्मी को मारपीट का सोने की चेन....

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में वीआईपी घाट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के साथ प्राइवेट नाविकों ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट कर दी और उनकी कीमती सोने की चेन छीन ली। विरोध किए जाने पर पुलिसकर्मी को यमुना नदी में फेंक कर जान से मारने की धमकी दी गई।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में वीआईपी घाट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है।
मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी का सिपाही अमित कुमार सिंह वीआईपी घाट जैटों पर तैनात है। सिपाही के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वीआईपी घाट इलाके में नौकाओं का संचालन बंद था।
लेकिन इसी दौरान बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पहुंचे प्राइवेट नाविको ने जेटी पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सिपाही के समझाने पर नाविकों की भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।
इस दौरान मारपीट कर रहे नाविको ने पुलिसकर्मी की कीमती सोने की चैन भी छीन ली और विरोध किए जाने पर पुलिसकर्मी को यमुना में फेंककर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों में अरैल निवासी सन्नी निषाद, कंजसा निवासी रितेश, अरैल निवासी पिंटू चौधरी और उसके छोटे भाई को शामिल होना बताया गया है।