बोले राकेश- गाड़ी वाला नहीं, भैंसा बुग्गी ट्रैक्टर से आने वाला ही किसान
मुजफ्फरनगर। गन्ना मूल्य की घोषणा और गन्ने के भुगतान समेत किसानों की अन्य डिमांड को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आरंभ हुए किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसान गाड़ियों में नहीं बल्कि भैंसा बोगियों एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर धरना स्थल पर आएंगे। यहां पर किसानों को झोपड़ी डालनी पड़ेगी और पक्का धरना स्थल बनाना होगा।
शनिवार को जिला मुख्यालय के सर्कुलर रोड पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से आंदोलन की शुरुआत की गई है। पहले दिन धरना स्थल पर अपेक्षा के अनुरूप किसानों की भीड़ नहीं जुटने से नाराज हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों को नसीहत देते हुए कहा है कि वह बड़ी संख्या में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचे और धरने में शामिल हो।
उन्होंने कहा कि किसानों के गाड़ियों में सवार होकर आने से किसान आंदोलन नहीं चलता है, बल्कि किसानों को ट्रैक्टर ट्राली एवं वैसा बोगियों में सवार होकर आंदोलन चलाने के लिए धरना स्थल पर आना होगा।
उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर आने वाला गाड़ी वाला अपने आप तो वापिस जाएगा ही साथ में वह 4 किसानों को भी यहां से ले जाएगा। इसलिए हमें गाड़ी वाले किसानों की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के लिए ऐसे किसानों की जरूरत है जो रात में भी धरना स्थल पर ही डटे रहे। उन्होंने कहा कि जो किसान रात में धरना स्थल पर रुकेगा वही असली किसान होगा। सबकी हाजिरी सवेरे 10:00 बजे तक लगेगी, वह पक्की गिनती मानी जाएगी। उन्होंने कहा है कि धरना स्थल पर आने वाले किसानों की एंट्री दर्ज होगी और यहां पर झोपड़ियां डालते हुए पक्का धरना स्थल बनाना पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि हमें आंदोलन चलाने के लिए किसान योद्धा चाहिए। अगले दो दिनों तक धरना स्थल पर किसानों के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।