बोले DM-3 एवं 4 मई को रहेगी छुट्टी-अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत 3 एवं 4 मई को सार्वजनिक अवकाश डिक्लेअर किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय अरविंद मलप्पा बंगारी ने आगामी 3 एवं 4 मई को जनपद भर के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी 4 मई को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 का मतदान संपन्न कराया जाना है। मतदान के लिए लगाई गई मतदान पार्टियां 3 मई को अपने अपने पोलिंग स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके अलावा जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों में बनाए गए मतदेय स्थलों के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी मतदान बूथों का निर्माण कराया जाएगा। संबंधित निकाय एवं तहसील अधिकारी को बूथ निर्माण का काम सौेंपा गया है। नगर निकाय चुुनाव के मतदान के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ की ओर से पहले ही आगामी 4 मई को राज्य भर में मतदान दिवस का अवकाश घोषित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह निर्वाचन कार्य के दृष्टिगत 2 मई को नगरीय निकाय क्षेत्रों के सभी स्कूल कॉलेजों को बूथ निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने तक खुलवाने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें तथा 3 मई को जनपद के सभी नगरीय क्षेत्रों के समस्त स्कूल कॉलेजों में अवकाश की घोषणा का पालन सुनिश्चित कराने की कार्यवाही करेंगे। जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि आगामी 3 एवं 4 मई को छुट्टी नहीं रखने वाले स्कूल कॉलेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।