बोले सीए-आजकल बॉलीवुड से भी शानदार फिल्में बना रहा है ईडी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सहारे भाजपा के ऊपर जोरदार तंज कसते हुए कहा है कि पीएमओ की ओर से भेजी गई स्क्रिप्ट के ऊपर आजकल ईडी एवं सीबीआई द्वारा बॉलीवुड से भी ज्यादा अच्छी फिल्में बनाई जा रही है। जिसके चलते नए-नए प्रकरणों को उठाते हुए ईडी और सीबीआई द्वारा फिल्म निर्माण के काम को अंजाम दिया जा रहा है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में होने जा रहे नगर निगम चुनाव को लेकर बुलाई गई प्रेस वार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोला और सीबीआई एवं ईडी की कार्यवाही पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएमओ से भेजी गई स्क्रिप्ट को पढ़कर आजकल सीबीआई एवं ईडी द्वारा बालीवुड से भी अच्छे फिल्में बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिस तरह से चिट्ठी लिखकर मेरे और सत्येंद्र जैन के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहा है, उसके चलते पता चल रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर अब भारतीय जनता पार्टी की भाषा को बोलना सीख गया है। उसे पता चल चुका है कि किस तरह की स्क्रिप्ट लिखी जाए और उसका कैसा प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि सुकेश चंद्रशेखर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब अपना स्टार प्रचारक बना लेना चाहिए जो उसके लिए अत्यधिक बेहतर रहेगा क्योकि गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही बीजेपी की सभा और रोड शो में जिस तरह से भीड़ नहीं आ रही है उसी के चलते सभाओं और रैलियोें में सुकेश चंद्रशेखर को साथ लेकर भाजपा के लिये मुफीद रहेगा। कम से कम सुकेश चंद्रशेखर को देखने के लिये लोग आ ही जायेंगे।