मुस्कान के साथ जेल में बंद साहिल के बालों पर चली कैंची

मेरठ। गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करते हुए उसके अंगों को प्लास्टिक के ड्रम में चिनाई कर ठिकाने लगाने वाले साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी जिला कारागार में पहुंची है। जानकारी मिल रही है कि 19 मार्च से जेल में बंद साहिल के महिला जैसे बालों पर भी कैंची चला दी गई है।
बुधवार को जिला कारागार में सौरभ नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में बंद साहिल से मुलाकात करने के लिए उसकी नानी आज जेल में पहुंची है।
साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर जेल में पहुंची नानी ने कहा है कि वह साहिल से मिलने के लिए जरूर आई है, क्योंकि मुझे उसकी याद आ रही थी। परंतु मुझे सौरभ की मौत का अत्यधिक दुख है।
साहिल की नानी ने बताया है कि मर्डर घटना के समय दो दो नशे हो गए थे, जिसके चलते हैवान बने साहिल ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया।
19 मार्च से अपनी हत्यारोपी गर्लफ्रेंड मुस्कान के साथ जेल में बंद साहिल कारागार में अब बुरी तरह से बेचैन दिखाई दे रहा है।
इस बीच एक बड़ी जानकारी मिल रही है कि जिला कारागार में बंद साहिल के महिला जैसे लंबे बालों को काटकर अब उसकी शक्लों सूरत को आम व्यक्ति की शेप में लाया गया है लाया गया है।