भाजपा का झंडा लगी सफारी ने प्लेटफार्म पर भरा फर्राटा- पब्लिक में मची..
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी सफारी को प्लेटफार्म के ऊपर फर्राटा भरते हुए देखकर वहां रेलगाड़ी के आने का इंतजार कर रहे लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। पब्लिक के चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लेटफार्म पर फर्राटा भर रही सफारी को अपने कब्जे में ले लिया और उसके भीतर नशे में धुत मिले दोनों युगों को हिरासत में ले लिया।
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जिस समय बुधवार की देर रात यात्री अपनी रेलगाड़ी के आने का इंतजार कर रहे थे, उसी समय प्लेटफार्म पर पहुंची सफारी तेजी के साथ वहां फर्राटा भरने लगी।
भाजपा का झंडा लगी सफारी को प्लेटफार्म पर फर्राटा भरते हुए देखकर वहां गाड़ी का इंतजार कर रहे लोगों में अपनी जान बचाने को भगदड़ मच गई। इस दौरान पब्लिक के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर सक्रिय हुई पुलिस तुरंत प्लेटफार्म पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए वहां पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही भाजपा का झंडा लगी कार को रुकवा लिया।
पुलिस को उसके भीतर दो युवक सवार हुए मिले, जिनकी पहचान सरोजिनी नगर के रहने वाले हितेश तिवारी और बंथरा निवासी शिवांश चौधरी के रूप में हुई है। अपने नाम रजिस्टर्ड सफारी को हितेश तिवारी ही चल रहा था और दोनों पार्सल घर के समीप रैंप से होकर प्लेटफार्म पर पहुंचे थे।
प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि जिस समय वह प्लेटफार्म पर गाड़ी आने के इंतजार में बैठे थे, उसी समय सफारी गाड़ी फर्राटा भरती हुई प्लेटफार्म पर आ गई। जब तक वह कुछ समझ पाए उस वक्त तक सफारी तेजी के साथ उनके बराबर से गुजर गई।अपनी जान बचाने को यात्रियों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। यात्रियों का कहना है कि गनीमत इस बात की रही है कि उस वक्त प्लेटफार्म पर कोई गाड़ी नहीं खड़ी थी, अन्यथा भीड़ होने की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने सफारी को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।