तलवार लेकर साधु संतों का कलेक्ट्रेट में जोरदार हंगामा- अफसरों की....
बिजनौर। कलेक्ट्रेट पहुंचकर साधु संतों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन ने स्वाहेड़ी स्थित गौशाला से गोवंश को हटाकर किसी गुप्त स्थान पर भेज दिया है। इस दौरान अधिकारियों की गाड़ियों को रोककर भी साधु संतों द्वारा प्रदर्शन किया गया है।
मंगलवार को दर्जनों साधु संत इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के दफ्तर पर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे साधु संतों की ओर से लगाएं गये आरोप में कहा गया है कि सवाहेड़ी स्थित गौशाला से गोवंश को निकालकर प्रशासन ने किसी गुप्त स्थान पर भेज दिया है।
गुस्से में आए साधु संत कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर बैठ गए। कुछ साधु संतों ने इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया, जिससे कलेक्ट्रेट में आने वाली गाड़ियों को दिक्कतें उठानी पड़ी।
साधु संतों ने दफ्तर के बाहर खड़ी जिला अधिकारी की गाड़ी का घेराव किया। एसडीएम तथा एडीएम की गाड़ियों को रोककर भी साधु संतों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान साध्वी गंगानन्द सरस्वती ने हाथ में तलवार लेकर जिला अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की।