भगदड़ में मौतों से दुखी मोनी बाबा भू समाधि साधना में बैठे- महाकुंभ..

भगदड़ में मौतों से दुखी मोनी बाबा भू समाधि साधना में बैठे- महाकुंभ..

प्रयागराज। महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई लोगों की मौत से बुरी तरह आहत हुए मोनी महाराज मृत आत्माओं की शांति और महाकुंभ मेला को सही से संपन्न कराने की कामना के लिए भू समाधि पर बैठ गए हैं। संगम पर हुई भगदड़ के कारण भू समाधि पर बैठने वाले मोनी महाराज ने अपनी चक्रवर्ती दंडवत परिक्रमा स्थगित कर दी थी।

महाकुंभ में मृत आत्माओं की शांति और महाकुंभ- 2025 को सही तरह से संपन्न होने की कामना को लेकर मोनी महाराज भू समाधि पर बैठे।

महाकुंभ के सेक्टर- 6 स्थित शिविर में भू समाधि पर बैठे मोनी महाराज ने तकरीबन 3 घंटे तक लगातार जमीन के अंदर अखंड तपस्या की।

बताया जा रहा है कि अमेठी के बाबूगंज स्थित सागर आश्रम के प्रमुख मोनी महाराज 57 वीं मर्तबा भू समाधि पर बैठे हैं।

मोनी महाराज ने कहा कि मैं महाकुंभ में हुई भगदड़ से अत्यंत दुखी हूं। महाकुंभ में विरोधियों कुदृष्टि को समाप्त करने के लिए मैंने भू समाधि साधना करने का निर्णय लिया। इस साधना को करने से पहले इसकी जानकारी गुप्त रखी गई थी जिसे भक्त और श्रद्धालुओं की भीड़ जमा नहीं हो सके।

तकरीबन 3 घंटे तक जमीन के भीतर बिना हवा पानी के रहे मोनी बाबा ने इस दौरान हादसे के समय का मंजर और मृत आत्माओं की चीख पुकार और तात्कालिक वेदना महसूस की।

Next Story
epmty
epmty
Top