सांडों की लडाई में मोमोज का बलिदान- खौलता तेल गिरने से 3 झुलसे

सांडों की लडाई में मोमोज का बलिदान- खौलता तेल गिरने से 3 झुलसे

आगरा। सड़क पर आवारा घूम रहे 2 सांडो में अचानक से वजूद की जंग छिड़ गई। जिसके चलते दोनों सांड हमलावर होते हुए एक दूसरे से लड़ने लगे। इसी दौरान मोमोज का ठेला सांडों की चपेट में आ गया और मोमोज सड़क पर बिखर गए। इस दौरान कढ़ाई में उबल रहा तेल एक बुजुर्ग तथा दो मासूम बच्चों के ऊपर जाकर गिरा। गंभीर रूप से झुलसे तीनों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

दरअसल जगनेर के मुख्य चौराहे पर एक युवक अपने ठेले पर मोमोज बेच रहा था। देर शाम दुकान के सामने से होकर गुजर रहे दो सांडों के बीच अचानक से वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई। जिसके चलते दोनों साथ एक दूसरे के साथ भिड़ गए। लड़ते लड़ते दोनों सांड मोमोज के ठेले की तरफ बढ़ गए और देखते ही देखते ठेले को अपनी चपेट में ले लिया। सांडों के धक्के से मोमोज का ठेला सड़क पर पलट गया और उस पर रखे मोमोज रास्ते में बिखर गए। इस दौरान ठेले पर कढ़ाई में पक रहा गर्म तेल मौके पर मौजूद 60 वर्षीय रामस्वरूप, 8 वर्षीय विजय और 6 वर्षीय भोला के ऊपर जा गिरा। जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए और दर्द के मारे बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगे।


मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह लाठी-डंडों की सहायता से लड़ रहे सांडों को दूर तक दौड़ाया। आनन फानन के भीतर तेल में झुलसे तीनो लोग एक निजी चिकित्सक के पास ले जाये गये। जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को गंभीर हालत के चलते आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top