3 साल के बच्चे की बलि-महिला समेत चार ने जंगल में किया तंत्र मंत्र

आगरा। 3 साल के अबोध बालक की तंत्र-मंत्र के चक्कर में बलि दे दी गई। पुलिस ने जंगल किनारे बने एक गडढे के भीतर दफनाये गये बच्चे के शव को बरामद कर लिया है। अभी तक बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को मौके से तंत्र मंत्र का सामान, फावड़ा और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देकर गुमशुदगी के बारे में जानकारी मांगी है।

थाना पिनाहट क्षेत्र के बीहड़ किनारे गांव जोधपुरा में चार अज्ञात लोग ऑटो में सवार होकर एक बच्चे को साथ लेकर जंगलों की तरफ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उनके पास मौजूद थैलो में काफी सामान भरा हुआ था। इन 4 लोगों में एक महिला भी थी। उस समय लोगों ने इनकी गतिविधियों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन दोपहर बाद जब गांव के किसान अपने पशुओं को लेकर जंगल की तरफ गए तो उन्हे एक गड्ढे के पास अगरबत्ती, सिंदूर, नींबू, खून से सना हुआ चाकू और एक फावड़ा पड़ा हुआ मिला। इस नजारे को देखकर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों से जानकारी पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और गड्ढे को खुदवाया। भीतर के नजारे को देखकर सभी की आंखें दहशत के मारे फटी की फटी रह गई। गड्ढे के अंदर 3 साल के मासूम बच्चे का शव दफन था। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे के शव को लाल कपड़े के भीतर लपेटा गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद पुलिस ने उनकी बातों की तरफ ध्यान नहीं दिया था। जब रात में एसपी ग्रामीण के वेंकटेश को ग्रामीणों की ओर से सूचना दी गई तो उनके आदेश पर थाना पिनाहट प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।