एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ मे पुलवामा के शहीदों को याद कर मनाया बसंतोत्सव
मुजफ्फरनगर। बसंत पंचमी के शुभावसर पर एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा माँ सरस्वती का पूजन कर सर्व कल्याण की मनोकामना के साथ शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार की प्राथमिकता पर बल दियाI बसंत पंचमी पर कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन, कॉलेज सचिव विनोद कुमार संगल, कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा एंव कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रजवलित कर स्टाफ सहित सरस्वती आराधना की, कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद कुमार संगल ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वे कॉलेज में शिक्षा के लिए आये है और शिक्षा पूरी कर वे समाज में अच्छे नागरिक सिद्ध होंगे ऐसा उन्हें विश्वास है।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में सरस्वती समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है और हमारा सम्पूर्ण साहित्य और सामाजिक चिन्तन माँ सरस्वती की प्रेरणा से हमारे सकारात्मक दृष्टीकोण को उजागर करती है तथा अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं के प्रति विश्वास को जागृत करती है।
कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा ने कहा कि माँ सरस्वती का महत्व भारतीय संस्कृति में मुख्य स्थान है, ज्ञान और विद्या की देवी के रूप मे प्रतिष्ठित माँ सरस्वती हम सभी को सदा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है I
डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का परिचय है और पुलवामा के शहीद हम सभी को यह प्रेरणा देते है कि राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पण ही भारत माता के प्रति सच्ची पूजा है I माँ सरस्वती मनुष्य के जीवन में हर पल शिक्षा से सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का निर्माण करती है I
इस अवसर पर अमित चौहान, प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, छवि जैन, बीता गर्ग, अनीता सिंह, अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, डॉ. दीपक मलिक, उमेश चंद त्रिपाठी, प्रीति दीक्षित, विपुल कुमार, शुभम सिंघल, संजीव कुमार, विवेक सिरोही और आमिर आदि उपस्थित रहे I