जैन मंदिर में नियम- जींस बरमूडा मिनी स्कर्ट शॉर्ट ड्रेस में नो एंट्री

जैन मंदिर में नियम- जींस बरमूडा मिनी स्कर्ट शॉर्ट ड्रेस में नो एंट्री

शिमला। तकरीबन 100 साल पुराने जैन मंदिर के भीतर अब छोटे कपड़े पहनकर जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी किए गए इस नए नियम की जानकारी देते हुए पुजारी ने बताया है कि जैन और हिंदू धर्म की सभ्यता और मर्यादा का पालन करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए यह नया नियम बनाया गया है।

रविवार को हिमाचल के शिमला स्थित तकरीबन 100 साल पुराने जैन मंदिर में पाश्चात्य संस्कृति के जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट और शर्ट ड्रेस पहनकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है। 100 साल पुराना सुप्रसिद्ध जैन मंदिर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। मंदिर की देखभाल करने वाली श्री दिगंबर जैन सभा की ओर से 100 साल पुराने इस मंदिर के बाहर नए ड्रेस कोड को रेखांकित करते हुए एक नोटिस बोर्ड लगाया गया है।


मंदिर के बाहर लगाए गए इस बोर्ड में साफ तौर पर लिखा गया है कि मंदिर में आने वाली सभी महिलाएं और पुरुष शालीन कपड़े पहनकर ही मंदिर जी में पूजा अर्चना करने के लिए आए। छोटे कपड़े हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइटी सूट, कटी फटी जींस, फ्रॉक एवं तीन चौथाई जींस आदि पहनने वालों को मंदिर परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी। ऐसे लोग केवल बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।

जैन मंदिर के पुजारी ने बताया है कि प्रबंधन समिति की ओर से यह फैसला महिलाओं में बदलते फैशन के दौर और उनमें पाश्चात्य संस्कृति के पहनावे की पसंद एवं हिंदू सभ्यता संस्कृति को बचाने को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पुजारी ने कहा है कि अन्य धर्मों का पालन करने वाले लोग कभी भी अपने मूल धार्मिक विश्वासों एवं तौर-तरीकों को नहीं छोड़ते हैं। परंतु हिंदू और सनातन धर्म से संबंधित लोग अपने धार्मिक मूल्यों से समझौता करते हुए पाश्चात्य संस्कृति के कपड़ों को तरजीह दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top