पानी को लेकर हुआ बवाल- काट लिया ठेकेदार का कान- पुलिस ने हस्तक्षेप....
मेरठ। पानी की टंकी के परिसर की बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहे मजदूरों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से जमकर धारदार हथियार चले। इस दौरान हाथापाई और मारपीट कर रहे मजदूरों ने ठेकेदार का कान काट दिया और उसका सिर फोड़ कर उसे लहूलुहान कर दिया। सूचना मिलने के बाद दौड़ी पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए किसी तरह इस खूनी संघर्ष को शांत कराया।
सोमवार को जनपद मेरठ के परतापुर में पानी की टंकी के निर्माण के अंतर्गत बाउंड्री वॉल के निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान बाउंड्री वॉल निर्माण में लगे मजदूरों के बीच पानी के इस्तेमाल को लेकर विवाद हो गया। शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद मजदूरों में मारपीट हो गई। इसके बाद पानी के इस मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों के बीच हथियार चलने लगे।
हमलावरों ने बाउंड्री वाल का निर्माण करा रहे जितेंद्र एवं एक मजदूर को घेर कर बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान नुकीली चीज का इस्तेमाल किए जाने से ठेकेदार का कान फट गया और उसका सर भी फूट गया। मारपीट में ठेकेदार का पर भी टूट गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दौड़ धूप करते हुए खूनी संघर्ष की इस वारदात को शांत कराया है। थाने पहुंचे घायल ठेकेदार ने पुलिस को इस मामले में तहरीर देकर शिकायत की है।