वोटिंग को लेकर बवाल- ककरौली में पथराव- फोर्स मौके पर
मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मतदान में वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम मतदाताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया है। आरोप है कि इस दौरान पुलिस के ऊपर पथराव किया गया है और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की गई है। मौके पर भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई है। उधर रालोद प्रत्याशी ने पूर्व सांसद पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है।
बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मतदान में ककरौली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है। विरोध में मतदाताओं ने जाम लगाने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों द्वारा मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है। मौके पर पहुंची फोर्स व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पोलिंग बूथ पर पहुंचने पर मतदाताओं को कहा जा रहा है कि उनका वोट पहले ही डल चुका है, जब वह मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य मार्ग पर इकट्ठा होकर पहुंच गए और पुलिस का विरोध किया। ग्रामीणों ने इस दौरान सड़क जाम करने का भी ऐलान किया है।
उधर समाजवादी पार्टी ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि विधानसभा क्षेत्र के कैथोडा में मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। उधर मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक हरबंस सिंह और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। उधर राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाते हुए इस बाबत चुनाव आयोग को भी अपनी शिकायत भेजी है।