शादी में रसगुल्लों को लेकर बवाल- एक की मौत- दर्जनों घायल, बारात बैरंग

शादी में रसगुल्लों को लेकर बवाल- एक की मौत- दर्जनों घायल, बारात बैरंग

आगरा। शादी के दौरान बारातियों को परोसे जा रहे रसगुल्लों ने इतनी बुरी तरह से बवाल करा दिया कि दोनों तरफ से चाकूबाजी की गई और कुर्सियों से हमले किए गए। चाकूबाजी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दर्जनभर से भी ज्यादा घायल बारातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बवाल के बाद दूल्हे अपनी दुल्हन के बगैर ही बारात के साथ वापस लौटने को मजबूर हुए हैं। दरअसल आगरा के खंदौली के रहने वाले कारोबारी वाकर ने अपने बेटे जावेद एवं राशिद की शादी एत्मादपुर निवासी उस्मान की बेटी जेनब तथा साजिया के साथ तय की थी। बुधवार को निर्धारित दिन और तिथि के मुताबिक वाकर अपने दोनों बेटों की बारात लेकर एत्मादपुर पहुंचा। बारात के स्वागत और खाने का इंतजाम विनायक भवन मैरिज हाउस में किया गया था।

बुधवार की देर रात जिस समय बारात में पहुंचे लोगों को नाश्ते में रसगुल्ले दिए जा रहे थे तो एक बाराती ने काउंटर पर खड़े युवक से एक से ज्यादा रसगुल्ले मांग लिए। काउंटर पर खड़े युवक ने जब एक से अधिक रसगुल्ले देने से इनकार कर दिया तो बस इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसने बवाल का रूप धारण कर लिया और रसगुल्ले के लिए दोनों तरफ से चाकू निकल आए। चाकूबाजी के हमले में बारात में आया 20 वर्षीय सनी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बारात में हुए इस बवाल में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारात में हुए बवाल के बाद दोनों दूल्हे बगैर दुल्हन के बारात समेत अपने घर वापस लौटने को मजबूर हुए हैं।

epmty
epmty
Top