यूनिवर्सिटी में रामलीला को लेकर बवाल- प्रोफेसर एवं पांच स्टूडेंट....

यूनिवर्सिटी में रामलीला को लेकर बवाल- प्रोफेसर एवं पांच स्टूडेंट....

पुणे। सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट सेंटर में आयोजित किए गए रामलीला के मंचन में माता सीता और रावण से जुड़े कई आपत्तिजनक संवाद एवं दृश्यों की प्रस्तुति दिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्रों के बीच मारपीट होने के बाद हाई प्रोफाइल हुए इस मामले में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं पांच स्टूडेंट को अरेस्ट कर लिया गया है।

शनिवार को पुणे की सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट सेंटर में बिहाइंड द स्क्रीन लाइफ ऑफ द एक्टर्स प्लेईंग रामलीला का मंचन किया गया था। लेकिन माता सीता और रावण से जुड़े कई आपत्तिजनक संवाद एवं दृश्य पेश किए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नाटक कर रहे छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप था कि रामलीला के मंचन में माता सीता और रावण से जुड़े कई आपत्तिजनक संवाद एवं दृश्य मंच पर पेश किए गए हैं। मामला बढ़ने पर पुलिस तक बात पहुंचने पर सक्रिय हुई पुलिस ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं पांच छात्रों को रामलीला पर आधारित नाटक का मंचन करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के रंग मंच पर मंचित किए गए नाटक में माता सीता का किरदार निभाने वाले स्टूडेंट को सिगरेट पीते एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था।

दर्शकों में मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जब नाटक पर आपत्ति जताई और हंगामा करते हुए प्रदर्शन को रूकवा दिया तो नाटक का मंचन कर रहे स्टूडेंट ने उनके साथ धक्का मुक्की एवं मारपीट करनी शुरू कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top