रिश्वत को लेकर बवाल- लेखपाल व महिला के बीच हाथापाई- शुरु हुई जांच

बिजनौर। रिश्वतखोरी के मामले को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया।₹5000 एडवांस लेने के बावजूद जब लेखपाल ने मुआवजे संबंधित काम नहीं किया तो महिला की रिश्वतखोर लेखपाल के साथ झड़प हो गई और मामला हाथापाई होने तक पहुंच गया। उजागर होने के बाद अधिकारियों द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
जनपद बिजनौर के धामपुर तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गांव सरकड़ा की रहने वाली हेमा देवी का 18 वर्षीय बेटा प्रियांशु की 1 साल पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था।
मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए प्रियांशु की बाबत हॉस्पिटल की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई थी जिसमें सरकार से दुर्घटना का मुआवजा मिलने की बात कही गई थी।
महिला ने इस बाबत जब इलाके के लेखपाल विपिन कुमार से बात की तो उसने मुआवजे का काम करने के लिए ₹10000 की रिश्वत मांगी। हेमा देवी ने तकरीबन 6 महीने पहले लेखपाल को ₹5000 दे भी दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।
बीते दिन महिला ने तहसील पहुंचकर जब लेखपाल से इस बाबत बात की तो दोनों के बीच हुई नोंकझोंक के बाद हाथापाई हो गई। महिला ने थाने में तहरीर देकर लेखपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मामला सामने आने के बाद तहसीलदार धामपुर पवन कुमार शर्मा ने बताया है कि रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है, रिपोर्ट आने के बाद मामला सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।