नमाज को लेकर यूनिवर्सिटी में बवाल- विदेशी छात्रों का मारपीट का आरोप

अहमदाबाद। यूनिवर्सिटी के भीतर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल हो गया है। उज़्बेकिस्तान, अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के छात्रों ने आरोप लगाया है कि जब वह हॉस्टल के भीतर नमाज पढ़ रहे थे तो कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया और उनके साथ मारपीट कर डाली। यूनिवर्सिटी प्रबंधन और प्रदेश के गृह राज्य मंत्री ने विश्वविद्यालय में हुए बवाल की जांच के आदेश दिए हैं।
अहमदाबाद स्थित एक यूनिवर्सिटी के भीतर उस समय बवाल हो गया जब हॉस्टल के भीतर नमाज पढ़ रहे उज़्बेकिस्तान, अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के छात्रों पर कुछ अन्य छात्रों ने हमला बोल दिया।
मारपीट का शिकार हुए विदेशी छात्रों का दावा है कि बाहर से आए कुछ लोग अचानक उनके हॉस्टल की बिल्डिंग में घुस गए और जय श्री राम के नारे लगाते हुए कहा कि हॉस्टल में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है। इसी बात को लेकर छात्रों के दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
शनिवार की देर रात तकरीबन 11:00 की होना बताई जा रही मारपीट की इस घटना को लेकर अफगानिस्तान के छात्र का दावा है कि तकरीबन 10 15 लोग बाहर से हमारे हॉस्टल की बिल्डिंग में घुस आए। जिस समय हम नमाज पढ़ रहे थे तो उनमें से तीन हमारे हॉस्टल बिल्डिंग में दाखिल हुए और कहा कि हम यहां पर नमाज नहीं पढ़ सकते हैं। यह कहते हुए बाहर से आए लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को धक्का दे दिया और नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला बोल दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति नीरज गुप्ता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उधर गृह राज्य मंत्री ने भी यूनिवर्सिटी के भीतर हुए इस बवाल की जांच के आदेश जारी किए हैं।