जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा- विपक्षी मेंबर्स ने किया बहिष्कार

जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा- विपक्षी मेंबर्स ने किया बहिष्कार

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की जा रही बोर्ड बैठक में विपक्षी मेंबर्स ने सत्ता पक्ष पर मनमानी करने और अपने इलाके में विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। बवाल बढ़ाने पर विपक्षी सदस्य सत्येंद्र बालियान की अगवाई में बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर बाहर आ गए हैं।

शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत के सभागार में बोर्ड बैठक आहूत की गई है। जिसमें सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हुए हैं। बोर्ड बैठक के शुरू होते ही हंगामा आरंभ हो गया।

विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों ने अपने इलाके में विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए बोर्ड पर आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष अपनी मनमानी करते हुए विपक्ष का मानसिक उत्पीड़न करने में लगा हुआ है। जानबूझकर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विपक्ष के सदस्यों के इलाकों में विकास के काम नहीं कराई जा रहे हैं।

इस बीच जब जिला पंचायत अधिकारी ने विपक्ष पर बैठक में हंगामा बाधा डालने का आरोप लगाया तो विपक्षी मेंबर गुस्से में उबाल खा गए और उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्षी सदस्यों को बोर्ड बैठक आमिर रखे जाने वाले प्रस्ताव तक की सूची तक नहीं दी गई है। काफी देर तक सदन के भीतर हंगामा होता रहा जिसके चलते विपक्षी सदस्यों ने सत्येंद्र बालियान की अगवाई में बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया और सभी सभागार से निकलकर बाहर आ गए।


Next Story
epmty
epmty
Top