नर्सिंग घोटाले को लेकर विधानसभा में फिर हंगामा- मंत्री को लेकर...

भोपाल। बजट सत्र के चौथे दिन राज्य में हुए नर्सिंग घोटाले के मामले को लेकर विधानसभा में एक बार फिर से हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष की ओर से मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन पर चर्चा किए जाने की मांग को लेकर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विपक्ष चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा और इसे सदन में हंगामा की स्थिति बन गई।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन उस समय सदन के भीतर हंगामा हो गया जब नर्सिंग घोटाले के मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर से विशेषाधिकार हनन पर चर्चा करने की डिमांड की गई।
इस पर विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि उन्हें सूचनाएं मिली है और इनका परीक्षण करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। लेकिन विपक्ष चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा और इसी के चलते सदन के भीतर हंगामा की स्थिति पैदा हो गई।
इससे पहले विधायक हरदीप सिंह डंग की ओर से सदन में अवैध कॉलोनी को वैध करने का मामला उठाया गया। जिसका जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रदेश में एक नेक्सस काम कर रहा है, जिसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से कड़े कानून बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से अवैध कॉलोनी को वैध नहीं किया जाएगा, लेकिन हम जरूरी सुविधाओं का जरूर ध्यान रखेंगे।