NEET UG को लेकर संसद में हंगामा- बोले राहुल शिक्षा मंत्री ने खुद को...

NEET UG को लेकर संसद में हंगामा- बोले राहुल शिक्षा मंत्री ने खुद को...

नई दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान नीट यूजी पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा करते हुए शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की डिमांड उठाई। राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने नीट यूजी पेपर लीक मामले को लेकर सबकी कमियां गिना दी है और खुद को छोड़कर उन्होंने सभी को दोषी ठहराया है।

सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत होने के बाद प्रश्नकाल के दौरान जिस समय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नीट यूजी पेपर परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर बोल रहे थे तो विपक्ष ने हंगामा खड़ा करते हुए एजुकेशन मिनिस्टर के इस्तीफा की डिमांड उठाई। शिक्षा मंत्री ने कहा की नीट यूजी की परीक्षा पेपर लीक मामला देश की सर्वोच्च अदालत में है और इस मामले को लेकर कोर्ट का जो भी निर्देश मिलेगा, हम उसे फॉलो करेंगे।

उन्होंने कहा कि अदालत ने सभी छात्रों के सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने को कहा था जो पब्लिक डोमेन में है। प्रश्नकाल के दौरान हो रही चर्चा में शामिल हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश को स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि हमारे परीक्षा सिस्टम में बहुत सारी कमियां है। नीट यूजी परीक्षा पर अपना स्पष्टीकरण दे रहे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सबकी कमियां गिना दी है, लेकिन अपनी नहीं गिनाई।

उन्होंने कहा कि देश के सामने स्पष्ट हो चुका है कि हमारे एग्जाम सिस्टम में बहुत सारी गंभीर समस्याएं हैं, न केवल नीट में बल्कि तभी प्रमुख परीक्षाओं में। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान ने खुद को छोड़कर सभी को अपने बयान के दौरान दोषी ठहराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top