संसद में डॉक्टर अंबेडकर को लेकर हंगामा- लगे जय भीम के नारे

संसद में डॉक्टर अंबेडकर को लेकर हंगामा- लगे जय भीम के नारे

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 18 वें दिन आज लोकसभा एवं राज्यसभा में डॉक्टर अंबेडकर के अपमान को लेकर हुए हंगामे के दौरान विपक्षी सांसदों ने जय भीम के नारे सदन के भीतर लगाएं और आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है।

बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा के सदनों में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। जय भीम के नारे लगाने वाले विपक्षी सांसदों का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब का अपमान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में जब संविधान पर चर्चा की जा रही थी तो इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जितनी मर्तबा डॉक्टर अंबेडकर का नाम लेती है अगर उतनी बार भगवान का नाम ले लेती तो उसके नेताओं को स्वर्ग में जगह नसीब हो जाती।

गृहमंत्री के बयान के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने संसद के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।

उधर केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में कहा है कि कांग्रेस का वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का इतिहास रहा है। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस के नेता ढोंग कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top