कांवड़ खंडित होने पर डाक कावड़ियों का हंगामा- स्कूटी सवार दो युवकों...
नजीबाबाद। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे डाक कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूटी सवार दो युवकों की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने तकरीबन घंटे भर की मान मनौव्वल के बाद गंगाजल उपलब्ध कराकर कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया है।
सोमवार को बरेली के धनैटा फाटक क्षेत्र के 40 कांवड़ियों का तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर बरेली के लिए रवाना हुआ था। एक बड़ी गाड़ी के साथ दर्जन पर बाइक पर सवार हुए कांवड़िया गंगाजल लेकर जिस समय नजीबाबाद के समयपुर बाईपास से होते हुए पुकार टॉकीज के समीप से गुजर रहे थे, उसी समय एक स्कूटी सवार से उनकी कांवड़ खंडित हो गई।
इससे गुस्साए कांवड़ियों ने स्कूटी सवार युवकों को दबोचकर जमकर पीटा। इस घटना को देखकर मौके पर जमा हुए आसपास के लोगों ने स्कूटी सवारों को किसी तरह उनके चंगुल से छुड़ाया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह, महेंद्र नागर और राजीव कुमार आदि ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया और गंगाजल उपलब्ध कराते हुए कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।