साईं बाबा के खिलाफ धीरेंद्र कृष्ण के बयान के बाद मचा बवाल

साईं बाबा के खिलाफ धीरेंद्र कृष्ण के बयान के बाद मचा बवाल

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान के बाद अब चौतरफा हंगामा मचा हुआ है। महाराष्ट्र की राजनीति भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान के बाद पूरी तरह से गरमा गई है। धीरेंद्र शास्त्री पर अब एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग उठाई गई है।

दरअसल अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से साईं बाबा को लेकर बयान दिया गया है। जिसे लेकर अब चौतरफा हंगामा मच गया है। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की सियासत भी गरमा गई है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता राहुल कनल ने पुलिस को एक चिट्ठी भेजकर कहा है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। शिवसेना नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा साईं बाबा को लेकर की गई टिप्पणी से बेहद नाराज हैं।

इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले एकनाथ शिंदे सरकार के कैबिनेट मंत्री राधा कृष्ण विखे पाटील ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को साईं बाबा पर सवाल उठाने का क्या अधिकार है? अगर उन्हें किसी खास धर्म या संगठन के लिए कैंपेन करना ही है तो वह अपनी चारदीवारी के भीतर रहकर करें। परंतु ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दे सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top