ट्रक घर में घुसने से मचा कोहराम, हुई मौत

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया जिसमें चालक की मौत हो गयी और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया की आज सुबह पांच बजे तड़क में ट्रक दीवार तोड़कर घर में घुस गया जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सहायक रवि (39) को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चालक अरुण का शव बुरी तरह केबिन में दब गया था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से केबिन से निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty