डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर फिर बवाल- सफाई कर्मचारियों ने..

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर फिर बवाल- सफाई कर्मचारियों ने..

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद द्वारा की गई शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था अब लगातार बवाल का कारण बनती जा रही है। सफाई कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के समीप कूड़ा कलेक्शन के लिए निकली कंपनी की गाड़ियों को रोक लिया और सफाई व्यवस्था को ठप्प कर दिया। काफी बातचीत के बाद भी मामला बेनतीजा ही रहा।

दरअसल मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के सवा लाख से अधिक घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दिया गया है। शहर में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन का काम एक सप्ताह पहले शुरू करने वाली कंपनी को लगातार सफाई कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी की 67 गाड़ियां शहर के विभिन्न 55 वार्डों में जाकर कूड़ा कलेक्शन कर रही है लेकिन निजी सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन करते हुए निजी कंपनियों की गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया है।

निजी सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पहले भी कई निजी कंपनियां सफाई कर्मचारियों के वेतन के पैसे लेकर भाग चुकी है। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब एक बार फिर से शहर से कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया है। लेकिन पालिका की ओर से की गई इस नई व्यवस्था के बाद वाल्मीकि समाज के युवा बेरोजगार हो जाएंगे। क्योंकि कंपनी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयार नहीं है। मौके पर पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार ने सफाई कंपनी की गाड़ियों को रोककर हंगामा कर रहे सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। दोनों पक्षों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वह बेनतीजा ही रही।

Next Story
epmty
epmty
Top