आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला- फेंके इतने बम

आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला- फेंके इतने बम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवास पर हमला बोलते हुए हमलावर ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन पेट्रोल बम फेंके और आसानी के साथ मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। गनीमत इस बात की रही कि इस घटना में कोई हताहत अथवा घायल नहीं हुआ है।

तमिलनाडु में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। लगातार दूसरे दिन मदुरै में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता कृष्णन के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। मदुरै के पट्टा नाड़ी स्थित इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता कृष्णन के आवास पर पहुंचे एक हमलावर ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन पेट्रोल बम फेंके और मौके से फरार हो गया। आरएसएस नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला किए जाने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वायरल हो रहे फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आर एस एस के नेता के घर की तरफ एक व्यक्ति भाग रहा है और उसके हाथ में तीन पेट्रोल बम हैं जिन्हें वह बारी-बारी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता के आवास पर फेंकता है और अपने काम को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाता है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जुटाते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top