रेप के बाद फरार हुआ 3 हजार रुपए का इनामी 4 माह बाद गिरफ्तार

रेप के बाद फरार हुआ 3 हजार रुपए का इनामी 4 माह बाद गिरफ्तार

उमरिया। बलात्कार करने के बाद फरार हुए आरोपी को 4 महीने की दौड़-धूप करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार हुए आरोपी पर पुलिस द्वारा 3 हजार रुपए का इनाम भी डिक्लेअर किया गया था।

बुधवार को उमरिया कोतवाली पुलिस द्वारा वर्ष 2023 की 7 फरवरी को अंजाम दी गई रेप की घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा ठोस प्रयास करने हेतु संबंधित थाना प्रभारी व विवेचना अधिकारी को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे साथ ही उसके ऊपर 3000/- रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई ।


कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु परिवारजनों व आस पड़ोस के लोगो एवं नाती रिश्तेदारो में सघन पूछताछ की गई। साथ ही आरोपी के छिपने के संभावित स्थानो पर तलाश की गई। आरोपी की तलाश में तकनीकी व अन्य साक्ष्यो को एकत्रित कर बारीकी से कार्य किया गया। साथ ही मुखबिर तंत्र लगाया गया । समस्त प्रयासो के परिणामस्वरूप कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.06.23 को आरोपी राजकुमार दहिया पिता चिम्मन लाल दहिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनि सरिता ठाकुर, आर प्रवेश कुमार, आर रवि कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top