हिंसा का दौर जारी- रेलवे स्टेशन पर पथराव के बाद बंद की गई ट्रेनें

हिंसा का दौर जारी- रेलवे स्टेशन पर पथराव के बाद बंद की गई ट्रेनें

कोलकाता। रामनवमी पर्व के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान शुरू हुआ हिंसा का सिलसिला हुबली में अभी तक जारी है। इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा जब रेलवे स्टेशन पर पथराव किया गया तो रेलवे प्रबंधन स्टेशन पर रेलगाड़ियों का संचालन बंद करा दिया। तकरीबन 3 घंटे तक ट्रेने बंद रखी गई। इस बीच हिंसा की वारदात होने के बाद दार्जिलिंग का दौरा रद्द करके राज्यपाल घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

रामनवमी के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान से हुबली में शुरू हुआ हिंसा का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। रामनवमी से शुरू हुई हिंसा अभी तक जारी रहने की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

सोमवार की देर रात हुबली के रिसडा इलाके में स्थित रेलवे स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा पथराव किए जाने से यात्रियों में भगदड़ जैसे हालात हो गए। पूर्वी रेलवे के मुख्य पी आर ओ कोशिक मित्रा के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार की रात 10:00 बजे से लेकर मंगलवार की 1:00 बजे तक हावड़ा बैंडल रूट पर सभी लोकल मेल एवं एक एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन रोक दिया गया था।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन के बाहर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। हुबली में हुई हिंसा के बाद राज्य के गवर्नर सीबी आनंद बॉस ने दार्जिलिंग का अपना दौरा रद्द कर दिया है और वह कोलकाता पहुंच गए हैं। वह यहां से सीधे रिसना पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया।

epmty
epmty
Top