गटर के पानी से गूंथे गए आटें की रोटियां ढाबे पर आये ग्राहकों को खिलाई

गटर के पानी से गूंथे गए आटें की रोटियां ढाबे पर आये ग्राहकों को खिलाई

कानपुर। हैंड पंप अथवा टोटी से पानी लाकर आटा गूंथने के बजाय होटल कर्मी ने नजदीक में गटर के गंदे पानी से ही आटा गूंथ दिया और उससे बनी रोटियां ग्राहकों को परोस कर खिला दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ढाबा संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच में जुट गई है।

औद्योगिक नगरी के रूप में विख्यात कानपुर के सचैंडी थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर आने वाले ग्राहकों को गटर के गंदे पानी से गूंथे गए आटे की रोटियां परोस कर ग्राहकों को खिलाई जा रही हैं।

मामला सामने आने के बाद सचैंडी थाने में तैनात दरोगा ने खुद वादी बनाकर ढाबा संचालक और उसके एक कर्मचारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 274 यानी खाद्य एवं पेय पदार्थ में मिलावट करने के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कमल गिरी महाराज नाम से एक्टिव प्रोफाइल से बीती 11 फरवरी को सचैंडी थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित सागर ढाबे का एक वीडियो अपलोड हुआ है, जिसमें ढाबा कर्मचारी नजदीक से बह रहे गटर के पानी से आटा गूंथता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उससे कह रहा है कि यह किस तरह से आटा गूंथ रहे हो।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आटा गूंथने वाला व्यक्ति बराबर से होकर गुजर रहे नाली के पानी का प्रयोग कर रहा है, वीडियो में ढाबे पर भीड़ भी दिख रही है और लोग गटर के पानी से गूंथे गए आटे से बनी रोटियां खा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top