रोटरी क्लब ने बच्चों को दिया 6 माह का राशन
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब द्वारा टीबी से ग्रसित बच्चों को 6 माह का राशन वितरित किया गया। पौष्टिक आहार पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
जानकारी के अनुसार रोटरी क्लब मिडटाउन, लायंस क्लब उन्नति, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई, सिल्वरटोन पेपर मिल और सालासर बालाजी समिति द्वारा कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में टीबी से ग्रसित 18 वर्ष तक के बच्चों को गोद लिये जाने व पुष्टाहार वितरण का द्वितीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। 75 बच्चों को छह माह का राशन दूसरी बार वितरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ आलोक यादव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. प्रवीण चोपड़ा मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. लोकेश चंद्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. सुनील अग्रवाल, श्रवण गर्ग, लायंस रीना अग्रवाल रहे। वरिष्ठ रो. सुनील अग्रवाल, लायंस रीना अग्रवाल ने बताया कि क्लब आगे भी टीबी से ग्रसित बच्चों के लिए पुष्टाहार पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। क्लब अध्यक्ष रो. हर्ष पुरी ने बताया की रोटरी क्लब मिडटाउन, लायंस, उन्नति व सालासर बालाजी समिति मिलकर सामाजिक कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि पौष्टिक आहार पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई, जिससे उनका मन भी प्रसन्न हो गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस अध्यक्ष अमित गर्ग, लायंस सचिव डॉ. विवेक लायंस, सीए अजय अग्रवाल, लायंस अनिल कंसल ,लायन मनीष बंसल (सीए), लायंस आलोक गुप्ता, लायंस राहुल महेश्वरी, डोली, ममता अग्रवाल, अंजू गोयल रो. संजीव कमल, डॉ. कमल गुप्ता, रो. पंकज जैन, रो. अमित सिंघल, रो. आकाश गर्ग, रो. रमेश मिश्रा, रो. शशांक जैन का सहयोग रहा। क्लब सचिव रो. प्रगति कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।