सड़क पर रोमांस- कार की सनरूफ से प्रेमी जोड़े ने की चुम्मा चाटी

सड़क पर रोमांस- कार की सनरूफ से प्रेमी जोड़े ने की चुम्मा चाटी

लखनऊ। आधुनिकता की चपेट में आए युवाओं को जिंदगी की भाग दौड़ में शायद घर की चारदीवारी के भीतर रोमांस का भी मौका हाथ नहीं लग पा रहा है। स्कूटी पर सवार होकर खुलकर किए गए रोमांस के बाद अब सड़क पर दौड़ती कार की सनरूफ को खोलकर बाहर निकले जोड़े ने जमकर चुम्मा चाटी की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर फर्राटा बढ़ती हुई दौड़ रही कार की अचानक से सनरूफ खुलती है और उसमें से एक प्रेमी जोड़ा बाहर निकलते हुए प्रकट होता है। यह प्रेमी जोड़ा कार की सनरूफ के बाहर सड़क पर ही सरेआम चुम्मा चाटी करने में लग जाता है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में खुल्लम खुल्ला प्यार करने वाले युवक युवती को पुलिस अब तलाशते हुए चिन्हित कर द बेचने के प्रयासों में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में पिछले दिनों भी स्कूटी पर रोमांस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सड़क पर दौड़ती स्कूटी को चला रहे युवक के आगे एक युवती उल्टा मुंह करके उसके साथ चुम्मा चाटी करती दिखाई देती है।

Next Story
epmty
epmty
Top