रोहित गोदारा ने ली गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी- बोला अभी और भी..

जयपुर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घर में घुसकर की गई हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि अभी इस मामले में कई अन्य भी ठिकाने लगाए जाएंगे।
मंगलवार को जयपुर की श्याम नगर जनपथ कॉलोनी में रहने वाले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा कपूरीसर एवं गोल्डी बराड़ ने लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करके बताया है कि आज यह जो सुखदेव गोगामेडी की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या की गई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं कि यह हत्या हमने ही कराई है।
पोस्ट में कहा गया है कि मृतक सुखदेव गोगामेड़ी हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर उनका सहयोग करता था और उन्हें पूरी तरह से मजबूत करने का काम कर रहा था। पोस्ट में कई अन्य को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अभी से ही अपनी अर्थी तैयार रखें, जल्द ही उनसे भी मुलाकात होगी।
उल्लेखनीय कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दिन दहाड़े घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने सुखदेव सिंह के घर में घुसकर गोलियां चलाने के बाद भागते समय रास्ते में एक स्कूटी सवार को भी गोली मारकर घायल कर दिया था और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए थे। अस्पताल ले जाएं गए सुखदेव सिंह को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था।