चलते टेंपो पर टूटकर गिरी चट्टानें-9 लोगों की मौत
नई दिल्ली। चट्टान खिसकने के चलते हुए हादसे की चपेट में आकर 9 लोगों की जान चली गई है। दिल दहला देने वाला यह हादसा उस समय हुआ जब भूस्खलन के बाद गिर रही चट्टाने नीचे से गुजर रहे टेंपो ट्रैवलर के ऊपर जा गिरी। इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में अपराहन तकरीबन 1.30 बजे सांगल छितकुल रोड पर अचानक से हुए भूस्खलन के चलते चट्टानें गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान सड़क मार्ग से होते हुए एक टेंपो ट्रैवलर गुजर रहा था। वह ऊपर से गिर रही चट्टानों की चपेट में आ गया। टेंपो ट्रैवलर में उस समय कुल 11 लोग सवार थे। टेंपो ट्रैवलर के ऊपर चट्टानें गिरने से उसके भीतर बैठे 9 लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग कौन हैं, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर जा रहे सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले थे। इस घटना में 8 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। एक स्थानीय व्यक्ति भी इस हादसे की चपेट में आकर घायल हुआ है। पहाडी से चट्टान गिरने के चलते वहां पर खड़े कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि अन्य किसी वाहन में सवार व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग पर शनिवार से ही भूस्खलन का सिलसिला जारी है।